¡Sorpréndeme!

Man Drowned In Pond In Rewari Even After Several Hours No Clue Found|रेवाड़ी जोहड़ में डूबा शख्स

2022-05-03 2 Dailymotion

#Rewari #Pond #Drowned
Rewari में गर्मी के मौसम में नहाने के लिए Pond में उतरा एक शख्स पानी में Drowned गया। साथियों ने उसे डूबता हुआ देख बचाने की कोशिश भी की। इसके साथ ही पुलिस व दमकल विभाग को भी सूचना दी। ग्रामीण और दमकल कर्मी जोहड़ में उसकी तलाश में जुटे है। हालांकि अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव मुंडिया खेड़ा निवासी महीपाल उर्फ पर्वत मंगलवार सुबह 10 बजे गर्मी ज्यादा होने के कारण कुछ साथियों के साथ गांव के जोहड़ में नहाने के लिए गया था।